मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर ने कहा- जेल में पिता की सेहत से हो रहा खिलवाड़, बहुत खराब है उनका स्वास्थ्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बांदा जेल में बंद माफिया और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी ने आरोप लगाया है कि उनके पिता की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद उनका इलाज और फिजियो थेरेपी नहीं कराई जा रही।
उनकी कमर में दर्द है। अस्वस्थ हैं। कहा कि जेल प्रशासन सरकार के दबाव में यह कर रहा है। वह कोर्ट की शरण लेंगे। सरकार के दबाव में अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। लेकिन अब वक्त आ चुका है। उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जनता फैसला कर देगी।
उधर, मुख्तार अंसारी के लखनऊ हाई कोर्ट के अधिवक्ता अनिमेष शुक्ला ने कहा कि उन्हें जेल प्रशासन ने अपने मुवक्किल मुख्तार अंसारी से मिलने नहीं दिया। शासन के आदेशों का हवाला देकर कहा कि परिवार के लोग ही मिल सकते हैं। उन्होंने बताया कि वह मुख्तार अंसारी से अग्रिम लीगल एडवाइज के संबंध में मिलने आए थे।