गोरखपुर व लखनऊ से सीधी रेल सेवा से जुड़ जाएगा बहराइच, जाने कब से शुरू हो रही है ये लाइन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर, लखनऊ और अयोध्या से बहराइच तक की यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। नए साल में बहराइच भी सीधी रेल सेवा से जुड़ जाएगा। गोरखपुर, लखनऊ, अयोध्या और बढ़नी रेलमार्ग से भी बहराइच के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके लिए गोंडा स्टेशन यार्ड की इंटरलाकिंग (अंतर पाशन) की जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इंटरलाकिंग का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा।
गोंडा स्टेशन यार्ड की होगी इंटरलाकिंग, पूर्वोत्तर रेलवे ने तैयार किया प्रस्ताव
गोंडा स्टेशन यार्ड में 28 दिन प्री इंटरलाकिंग और तीन दिन नान इंटरलाकिंग का कार्य होना है। इस दौरान करीब एक माह तक गोरखपुर-लखनऊ और गोंडा-बढ़नी रूट पर चलने वाली दर्जनों ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। ट्रेनों को निरस्त और मार्ग परिवर्तन करना पड़ेगा। अभी प्री इंटरलाकिंग और नान इंटरलाकिंग की तिथि को लेकर मंथन चल रहा है। जानकारों के अनुसार इंटरलाकिंग का कार्य ऐसे समय में होगा जब ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने के बाद भी यात्रियों को ज्यादा दिक्कत न उठानी पड़े।
गोंडा से बहराइच के बीच चलने लगी हैं डेमू ट्रेनें
दरअसल, गोंडा से बहराइच लगभग 60 किमी तक का आमान परिवर्तन हो गया है। इस मार्ग पर बड़ी रेल लाइन बिछ गई है। गोंडा से बहराइच के बीच दो डेमू ट्रेनें भी चलने लगी हैं। लेकिन गोंडा स्टेशन यार्ड में इंटरलाकिंग नहीं होने से गोरखपुर-लखनऊ और गोंडा-बहराइच रेल मार्ग आपस में नहीं जुड़ पाए हैं। ऐसे में गोरखपुर या लखनऊ से बहराइच रूट पर ट्रेनें नहीं चल पा रही हैं। बहराइच जाने वाले लोगों को गोंड पहुंचकर डेमू ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है। जानकारों के अनुसार इंटरलाकिंग के बाद गोरखपुर-लखनऊ मार्ग से बहराइच तो जुड़ ही जाएगा, गोंडा जंक्शन पर तीन की जगह पांच प्लेटफार्म तैयार हो जाएंगे। गोंडा से बढ़नी रूट पर दस रेल लाइनों से मालगाड़ियों का संचालन भी शुरू हो जाएगा।
रेलवे स्टेशन के इंटरलाकिंग की तैयारी चल रही है। इंटरलाकिंग हो जाने से ट्रेनों का संचालन सुविधाजनक और बेहतर हो जाएगा। ट्रेनें सीधे बहराइच तक चलने लगेंगी। लोगों की रेल यात्रा सुगम होगी। - मनीष कुमार, एरिया मैनेजर-गोंडा।