भरे बाजार में फल विक्रेताओं ने मारपीट लहूलुहान कर दिया जवान को, तमाशबीन बने रहे लोग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ पुलिस का असर जिले में कमजोर पड़ता दिख रहा है. शायद यही कारण है कि बीच सड़क पर खाकी पीटती रही और पुलिसकर्मी मूकदर्शक बन अपने जवान की पिटाई देखते रहे. मामला फूलपुर कस्बे के मुड़ियार रोड का है. यहां दिन में लगे जाम को हटाने में जुटे होमगार्ड के जवान और ठेले पर फल बेचनेवाले युवक के बीच शुरू हुई कहासुनी अचानक मारपीट में बदल गई. आक्रोशित फल व्यापारियों ने पुलिसकर्मियों के सामने ही होमगार्ड के जवान को मारपीट लहूलुहान कर दिया. घायल होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
बता दें कि फूलपुर कस्बे में मुड़ियार रोड पर रविवार को दिन में लगे जाम की वजह से यातायात बाधित हो गया था. जाम हटाने के लिए वहां पहुंचे होमगार्ड जवान श्रीकांत पांडेय ने सड़क के किनारे लगे फल के ठेले को हटाने के लिए विक्रेता से कहा. इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई. इसी बीच किसी ने होमगार्ड जवान पर मनीष नाम के शख्स को चाकू मारने की अफवाह फैला दी. अफवाह फैसते ही मौके पर पहुंचे लोग होमगार्ड जवान पर टूट पड़े. फिर इस मारपीट में पुलिस व कुछ स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप किया तो किसी तरह मामला शांत हुआ.
घायल होमगार्ड के जवान और मनीष को इलाज के लिए सीएससी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं इस मामले में फूलपुर कोतवाल का कहना है कि दोनों पक्षों को उपचार के लिए भेजा गया है. अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. घटना की जांच कर सत्यता का पता किया जाएगा. दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कानून हाथ में लेने की छूट किसी को भी नहीं दी जा सकती.