तीरंदाजी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी के सिर में घुसा तीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. मेरठ में कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के दौरान एक तीर गाजीपुर निवासी खिलाड़ी के सिर में घुस गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मेरठ के कैलाश स्टेडियम में बुधवार को सब जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें प्रदेश भर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। गाजीपुर के खिलाड़ी अरुण पाल भी इसमें भाग ले ले रहे थे।
इसी दौरान एक तीर अरुण के सिर में आ लगा। तीर उनके सिर में घुस गया। इस घटना से स्टेडियम में खलबली मच गई। खिलाड़ी को गंभीर हालत में पास के जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर नितिन गुप्ता अपनी टीम के साथ खिलाड़ी का आपरेशन कर रहे हैं। तीरंदाजी और स्टेडियम से जुड़े अधिकारी और कई खिलाड़ी अस्पताल में मौजूद हैं।