Today Breaking News

बा ने उठाया बड़ा कदम, करवाएगी अनुज और अनुपमा की शादी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया और अनुपमा के रिश्ते की एक नई शुरुआत हो गई है। अनुज की दिल की बात जानने के बाद भी अनुपमा ने दोस्ती का रिश्ता कायम रखा। वहीं, बा ने अनुज और अनुपमा को शादी करने के लिए कह दिया। 

अनुज कपाड़िया अपना प्यार का इजहार करने के बाद अनुपमा से पहली बार मिलता है। अनुपमा उसे बताती है कि जब वह वनराज से ये सब कह रहा था तो उसने सुन लिया। अनुज बताता है कि 26 साल से वह अनुपमा को प्यार करते आ रहा है। अनुज की बात सुनने के बाद अनुपमा उसकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाती है। अनुपमा कहती है कि वह उसे प्यार के बदले में केवल दोस्ती दे सकती है। 

नया साल, नई शुरुआत 

अनुपमा और अनुज जहां अपने नए रिश्ते की शुरुआत करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ बापूजी समर से पूछते कि उनके जाने के बाद घर में अनुपमा को लेकर कुछ हुआ था। वनराज क्यों चला गया। वहीं, अनुपमा और अनुज हाथ मिलाते हैं। अनुज कहता है कि वह इतने साल से इस सच को छिपाकर घुट-घुटकर जी रहा था। नए साल में दोनों एक नई शुरुआत करेंगे। 

बा रखेंगी शादी का प्रस्ताव 

अनुपमा अपनी डांस अकादमी में दिवाली सेलिब्रेट करेंगे। इस दौरान घरवाले भी इसमें शामिल होंगे। वहीं, अनुज कपाड़िया और अनुपमा को साथ देखकर बा एक बार फिर गुस्से से लाल हो जाएगी। 

बा अनुज और अनुपमा के सामने शादी का प्रस्ताव रखेगी। वह दोनों के सामने सिंदूर रखती हैं और कहती हैं कि बच्चों की गलती बड़े ठीक करते हैं। मैं चाहती हूं कि तुम दोनों शादी कर लो।

'