Today Breaking News

आजमगढ़ में अवैध दुकान से शराब पीने के कारण एक और मजदूर की मौत, कारोबारियों की तलाश शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के समसल्लीपुर गांव की राजभर बस्ती में शराब की अवैध बिक्री दो लोगों के जीवन पर भारी पड़ गई। ईंट भट्ठा मजदूर के बाद एक खेतिहर मजदूर की भी जान चली गई।भट्ठा पर काम करने वाले छोटेलाल राजभर ने सोमवार की रात शराब का सेवन किया तो उसकी हालत बिगड़ गई और बुधवार को दम तोड़ दिया था। अभी लोग उस घटना को भूल भी नहीं पाए थे कि मंगरू की भी गुरुवार की सुबह मौत हो गई।घटना के बाद से गांव में कोहराम मचा था।

एक के बाद दूसरी मौत की जानकारी आला अधिकारियों को हुई, तो गुरुवार सुबह जिलाधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक तक समसल्लीपुर गांव पहुंच गए। मृतकों के स्वजन को सांत्वना देने के साथ ही साथ शराब के अवैध कारोबारियों पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया।

समसल्लीपुर गांव की राजभर बस्ती के मंगरू (60) ने बुधवार को गांव के एक व्यक्ति से शराब खरीदकर सेवन किया।दोपहर होते-होते हालत खराब हो गई। परिवार के लोग शाम चार बजे फूलपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां रात 11 बजे मौत हो गई।

इससे पहले गांव के छोटेलाल ने सोमवार की रात अवैध कारोबारी से शराब खरीदकर पी थी। हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को सुबह 11 बजे मौत हो गई थी।

घटना की जानकारी अहरौला पुलिस को हुई, तो सुबह ही थानाध्यक्ष संजय सिंह, चौकी प्रभारी माहुल विजय प्रकाश मौर्य मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही इसकी सूचना जिले के आलाधिकारियों को दी।

मौके पर जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ मौके पर पहुंच गए।मंगरू के पुत्र प्रभात से घटनाक्रम की जानकारी ली।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति को शराब की अवैध रूप से बिक्री के मामले हिरासत में लिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि शराब पीने वालों के घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करें।उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक योगेश कुमार गौतम ने टीम के साथ पहुंचकर जांच शुरू कर दी। इस दौरान उपजिलाधिकारी फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता, तहसीलदार संजय कुमार कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी गोपाल स्वरूप वाजपेयी, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी माहुल विजय प्रकाश मौर्य आदि रहे।

शराब की सैंपलिंग के बाद साफ होगी तस्वीर

अहरौला थाना क्षेत्र के समसल्लीपुर में शराब पीने के बाद दो मजदूरों की मौत के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जिस व्यक्ति से शराब खरीदी गई थी उसे हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि ठेके से लाकर बेचता था। आठ व नौ तारीख को उसने नौ लोगों को शराब बेची थी। अब दो लोगों की मौत कैसे हुई पता नहीं। एसपी ने बताया कि डीएम ने आबकारी विभाग को सैंपलिंग का निर्देश दिया है। उसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी। उसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट से तय होगा कि शराब के कारण मौत हुई अथवा कोई और कारण रहा है।

'