Today Breaking News

महंगे हुए Airtel के ये 15 रिचार्ज प्लान, लागू होंगी नई दरें; यहां जानें हर प्लान की बढ़ी कीमत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Airtel ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा कर दिया है। इसमें कॉलिंग के साथ ही डेटा प्लान भी शामिल है। कंपनी ने अपने सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान समेत करीब आधा दर्जन डेटा और कॉलिंग प्लान में इजाफा किया है। Airtel की नई दरें 26 नवंबर से देशभर में लागू हो जाएंगी। कंपनी ने प्री-पेड टैरिफ प्लान में करीब 20 से 25 फीसदी का इजाफा किया है। ऐसे में Airtel का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 99 रुपये में आएगा, जो पहले तक 79 रुपये में आता था।

इन पॉप्युलर प्लान की बढ़ी कीमत 

  • Airtel का सबसे सस्ता प्री-पेड प्लान 79 रुपये की जगह पर 99 रुपये में आएगा। इस प्लान में 28 दिनों की अधिकतम वैधता मिलेगी।
  • Airtel के 149 रुपये वाले प्लान की जगह पर 179 रुपये देने होंगे। इस प्लान में डेली 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
  • Airtel के 219 रुपये वाले प्लान की जगह पर 265 रुपये देने होंगे। यह प्लान 28 दिनों की वैधथा के साथ डेली 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आएगा।
  • Airtel का 598 रुपये प्लान की कीमत बढ़कर 719 रुपये हो गयी है। यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा दिया जाता है।

डेटा टॉपअप प्लान 

Airtel की तरफ से डेटा टॉप-अप प्लान की कीम में भी इजाफा किया गया है। इससे पहले तक 48 रुपये में सबसे कम कीमत पर डेटा टॉप-अप प्लान पेश किया जाता था। इस प्लान की वैधता अनलिमिटेड है। इसमें अधिकतम 3 3GB डेटा ऑफर किया जाता है।

इसकी तरह 98 रुपये वाला डेटा प्लान 118 रुपये में आएगा। जबकि 251 रुपये वाला प्लान 301 रुपये में आएगा। 118 रुपये वाले प्लान में अधिकतम 12GB डेटा और 301 रुपये वाले प्लान में 50GB अधिकतम डेटा मिलेगा। इन सभी प्लान की वैधता असीमित समय के लिए होगी। 

'