Today Breaking News

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कुत्ते को बचाने में पलटी कार, महिला की हुई मौत, 5 घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कन्नौज. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से बिहार जा रही कार सामने कुत्ता बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग चोटहिल हो गए। सभी को राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है।  

रविवार को नई दिल्ली के नरेला थाना क्षेत्र के विकास नगर निवासी 40 वर्षीय पवन गुप्ता पुत्र छोटेलाल अपनी 15 वर्षीय बेटी बंदना, सात वर्षीय बेटा विजय, 45 वर्षीय चचेरे भाई उपेंद्र, पड़ोस के रहने वाली 30 वर्षीय संजू देवी कुशवाहा पत्नी दिनेश व इनका बेटा सुजीत कार से छठ पूजा मनाने अपने मूल गांव खरी, थाना नगौछिया, जिला भागलपुर, बिहार जा रहे थे। 

पवन दिल्ली में बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं, जो कार चला रहे थे। दोपहर में तालग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 177 किलोमीटर प्वाइंट पर पहुंचते ही कार के सामने कुत्ता आ गया, जो बचाने में कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में संजू देवी की मौत हो गई व अन्य लोग चोटहिल हो गए। 

यूपीडा कर्मियों ने घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा में भर्ती कराया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुधार हो गया। स्वजन संजू देवी का शव लेकर चले गए। तालग्राम प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह ने बताया कि पवन की तरफ से सूचना दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

'