Today Breaking News

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भरने लगे वाहन, एक दिन में दिल्ली आना-जाना संभव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पण होने के बाद सोमवार की शाम करीब पांच बजे से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आवागमन शुरू हो गया। शाम को चार पहिया वाहन फर्राटा भरते नजर आए। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे चालू होने के बाद जिले के लोगों ने प्रसन्नता जताई। 


लोगों का कहना है कि यह गाजीपुर जनपदवासियों के लिए बड़ा तोहफा है। अब यहां के आम लोगों के अलावा व्यापारी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से साढ़े तीन घंटे में लखनऊ और अधिकतम 12 घंटे में दिल्ली पहुंच सकेंगे। साथ ही जिले का विकास होगा।

जिले के लोग पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे थे। सुल्तानपुर में जब प्रधानमंत्री पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कर रहे थे, उस समय लोगों ने अपने घरों में टीवी पर प्रसारण देखा। सुल्तानपुर में लोकार्पण कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शाम करीब पांच बजे से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आवागमन शुरू हो गया। 

तमाम लोग चारपहिया वाहन से हैदरगंज से मऊ होते हुए लखनऊ के लिए रवाना हुए। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे चारपहिया के साथ दोपहिया वाहन सवार भी फर्राटा भरते नजर आए। इस एक्सप्रेस-वे से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बीच की दूरी कम होने से समय की बचत होगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़े स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के चालू होने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक क्षेत्र का विकास होने से पूरे गाजीपुर जिले का विकास होगा।

'