त्योहारों के बाद ट्रेनों में नहीं मिल रहें कंफर्म टिकट, यात्री परेशान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दीपावली और डाला छठ पर्व के बाद एक बार फिर ट्रेनों में खासी भीड़ देखने को मिल रही है। त्योहारों के खत्म होने के बाद लोग अपने काम धंधे पर वापस लौटने के क्रम में ट्रेनों में टिकट के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन गाजीपर के टिकट आरक्षण काउंटर पर सुबह से ही लोगों की लंबी लाइन देखने को मिल रही हैं। इन सबके बीच ऑनलाइन टिकट बुकिंग के कारण रेलवे काउंटर पर खड़े लोगों को तत्काल एवं अन्य टिकट के लिए निराश होना पड़ रहा है। रेलवे ने छठ पूजा और त्योहारों को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन की भी व्यवस्था की है।
गाजीपुर से गुजरने वाली पवन एक्सप्रेस, स्वतंत्रा सेनानी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग लिस्ट देखी जा रही है। तत्काल टिकट लेने के लिए स्टेशन स्थित टिकट काउंटर पर पहुंच रहें है, लेकिन टिकट नहीं मिलने पर लोग निराश होकर लौट रहें है।