Today Breaking News

YouTube पर मुफ्त में देखें ऐड फ्री Video, फॉलो करें बस ये सिंपल टिप्स और ट्रिक्स

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Google ओन्ड YouTube एक मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। जबकि Amazon Prime, Netflix जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पेड सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। लेकिन मुफ्त में YouTube देखने की कुछ अपनी खामियां है। दरअसल मुफ्त YouTube वीडियो के दौरान आपको बार-बार आने वाले ऐड की समस्या का सामना करना पड़ता है, जिससे YouTube वीडियो देखने का मजा किरकिरा हो सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि YouTube पर मुफ्त में एडवर्टाइज यानी विज्ञापन फ्री वीडियो देख सकते हैं। वो भी बिना किसी Premium सब्सक्रिप्शन के साथ। जी हां, ऐसा बिल्कुल संभव है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से-

कैसे मुफ्त में देखें ऐड फ्री YouTube वीडियो

YouTube पर एजूकेशन्स वीडियो, ट्यूटोरियल्स जैसे कई काम के वीडियो मौजूद होते हैं, जिसकी डिमांड काफी ज्यादा रहती है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं इन वीडियो को देखने वक्त बीच में कोई ऐड ब्रेक ना आएं, तो आपको Youtube वीडियो को डाउनलोड करके ऑफलाइन मोड में देखने चाहिए। इससे Youtube वीडियो ऐड फ्री हो जाएंगे और आपको इसके लिए कोई सब्सक्रिप्शन भी नहीं लेना होगा। बशर्ते आपको इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए।

कैसे डाउनलोड करें Youtube Video

  • यूजर्स को सबसे पहले अपना Youtube वीडियो प्लेटफॉर्म ओपन करना होगा।
  • उसके बाद जिस वीडियो को डाउनलोड करना है, उसे प्ले करना होगा।
  • इसके बाद वीडियो के नीचे साइड Download ऑप्शन क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके वीडियो को किस क्वॉलिटी (720 या 360 पिक्सल) में डाउनलोड करने के ऑप्शन मिलेंगे।
  • इन दोनों ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपका YouTube वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।
  • इसके बाद आप नो-इंटरनेट जोन में Youtube के डाउनलोड किये गये वीडियो को प्ले कर पाएंगे।

YouTube वीडियो की काफी डिमांड रहती है। Youtube की तरफ से हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म से डिसलाइट बटन काउंट ऑप्शन को बंद करने का ऐलान किया है, जिससे लोग YouTube पर किसी भी वीडियो के जरिये यूजर्स को ऑनलाइनट ट्रोल नहीं कर पाएंगे। 

'