बनारस में रोजगार मेला: 3842 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, 18 हजार लोगों ने भरा था फार्म
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय की ओर से जीवनदीप ग्रुप ऑफ एजूकेशनल इंस्टीट्यूशन बड़ालालपुर (वाराणसी) में लगे रोजगार मेले में नौकरी के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ी रही। सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मेले में 3842 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मेले का उद्घाटन किया। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए।
मेले में वाराणसी के साथ ही आसपास के जिलों से आए 18 हजार अभ्यर्थियों ने फार्म भरा, इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों की 83 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चाहे किसी भी कंपनी में रोजगार का अवसर मिले, पूरी तन्मयता के साथ सेवा करनी चाहिए।
जीवनदीप शिक्षण समूह के चेयरमैन डॉ. अशोक सिंह ने चयनित युवाओं को बधाई दी। इस दौरान प्रभाशंकर शुक्ल, दीप सिंह, राजीव सिंह, अशोक प्रजापति, नीलेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।