Today Breaking News

वृहद रोजगार मेला 20 नवंबर को, 100 कंपनियां युवाओं को देंगी नौकरी का अवसर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आइटीआइ तथा कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में वृहद मंडलीय रोजगार मेला का आयोजन 20 नवंबर, शनिवार को जीवनदीप ग्रुप आफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन (जीवनदीप महाविद्यालय) चांदमारी, बड़ालालपुर, सिंधौरा रोड में होगा। इस दौरान प्रधानाचार्य, अध्यापक , मैनेजर, सुपरवाईजर, एचआर, एग्जीक्यूटीव वर्कमैन, स्टोर इंचार्ज, आफिस असिस्टेंट एकाउंटेंट, कम्प्यूटर आपरेटर, बैंक आफिस, डिलवरी ब्वाय, नर्सिंग असिस्टेंट, जनरट ड्यूटी असिस्टेंट, पैरामेडिकल स्टाफ, प्यून, सिक्योरिटी गार्ड, अभिकर्ता आदि पदों पर नौकरी पाने के लिए युवाओं को मौका मिलेगा।

इन पदों के लिए कक्षा आठ से परास्नातक तक व बीटेक, आइटीआइ, डिप्लोमा, बीबीए, एमबीए, एडीसीए, सीसीसी व बीएड आदि योग्यताधारी अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। इसमें वेलस्पन इंडिया लिमिटेड-गुजरात, कारपोरेट सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज-वाराणसी, पेटीएम, एयरटेल, वोडाफोन, मेदांता हास्पिटल, हिंदुस्तान लिवर मैनपावर सप्लाई-गोरखपुर, वर्द्धमान टेक्सटाईल-हिमाचल प्रदेश, वालकरू इंटरनेशनल प्रालि-तमिलनाडु, चैतन्या माईक्रो फाइनेंस, सीवी मार्ट, वी मार्ट, टाटा मोटर्स, आइआरए स्टार्टअप प्रालि-वाराणसी सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 100 प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।

सेवायोजन सहायक निदेशक प्रभा शंकर शुक्ल ने बताया कि प्रतिभागी अपने शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, पहचान पत्र (आधार कार्ड, डीएल), बायोडाटा लेकर सुबह नौ बजे पहुंचे, जहां परीक्षा व साक्षात्कार होगा। मेला का उद्घाटन एवं आफर लेटर का वितरण 20 नवंबर को सुबह 11 बजे पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यागजन सशक्तीकरण मंत्री अनिल राजभर द्वारा किया जाएगा।

शिल्पियों के सहयोग में सदैव खडा़ है उद्योग विभाग

बनारस से लगातार निर्यात प्रोत्साहन को बढ़ावा मिल रहा है। विभागों द्वारा प्रशिक्षण का मौका मुहैया कराकर कमजोर वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे ही प्रयासों की बदौलत शिवपुर अंतर्गत ग्राम सभईपुर में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र द्वारा 15 दिवसीय जरी जरदोजी डिजाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

इसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने प्रतिभाग कर डिजाइन का गुर सीखा। कार्यशाला के समापन मौके पर पहुंचे उपायुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार शिल्पियों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए शिल्पियों द्वारा बनाए गए प्रोटोटाइप की सराहना करते हुए महिला शिल्पियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने जिला उद्योग द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें कि जानकारी दी। 

जरूरतमंद शिल्पियों को जरी जरदोजी का निरंतर कार्य करने के लिए शिल्पियों को करचोप (अड्डा) भी प्रदान किया। आयोजक डिजाइनर लक्ष्मी विश्वकर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में ऐसे ही डिजाइन का गुर सीखकर युवक-युवतियां अपने पैरों पर खड़ा हो सकते हैँ।

'