Ghazipur Roadways Depot : 15 से 17 नवंबर के बीच गाजीपुर डिपो की राडवेज बसों की उपलब्धता में रहेंगी कमी, पूछताछ के नंबर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur Roadways Depot : आगामी 16 नवंबर को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जिले से 35 बसें सुल्तानपुर के लिए जा रही हैं। बसों की कम उपलब्धता होने के कारण रोडवेज से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी।
इसमें नजदीकी दूरियों की बसों को लगाया गया है। बसों की कमी होने के कारण उनके समय की जानकारी यात्री पूछताछ काउंटर के मोबाइल नंबर 9026315241 से ले सकते हैं। यह जानकारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वीके पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि 35 बसे जाने के कारण 15 से 17 नवंबर के बीच में राडवेज पर बसों की उपलब्धता में कमी रहेंगी।