विक्की-कैटरीना की शादी में आएंगे ये मेहमान, लिस्ट में सलमान खान का नाम तक नहीं!
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. बॉलीवुड के गलियारो में एक खबर बहुत तेजी से फैली हुई है, जल्द ही विक्की और कैटरीना की शादी होने वाली है. अब खबर आ रही है कि उनकी शादी में शामिल होने वाले सितारों के भी नाम सामने आए हैं.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. वेबसाइट बॉलीवुड की मानें तो फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स को कार्ड भी भेजे गए हैं.
कैटरीना कैफ ने अपने मुंहबोले भाई कबीर खान को अपनी शादी के लिए इनवाइट किया है. आपको बता दें रोका सेरेमनी भी इन्हीं के घर पर हुई थी.
कैटरीना कैफ ने कबीर खान के साथ उनकी बीवी मिनी माथुर को भी शादी का न्योता मिला हुआ है.
एक्टर वरुण धवन को भी विकी कौशल और कैटरीना की शादी का कार्ड मिला है.
वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल भी शादी की गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं.
जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर भी शादी में शामिल होने वाले वीआईपी गेस्ट की लिस्ट में शामिल हैं.
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को विक्की और कैट ने शादी में आने के लिए इनवाइट किया है.
सिद्धार्थ के साथ उनकी गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी को भी शादी का कार्ड मिला है.
जाने-माने फिल्ममेकर रोहित शेट्टी भी विक्की और कैट की शादी में शामिल होंगे.