Today Breaking News

बनारस में युवक ने अपने छत पर लहराया पाकिस्तानी झंडा, पुलिस ने दबोचा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में पाकिस्तान का झंडा फहराने की सूचना पर पुलिस ने 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक के पास से पाकिस्तान का झंडा भी पुलिस ने बरामद कर लिया गया है। आरोपित युवक भवानी पुर गांव का ही रहने वाला दर्जी का काम करता है।

आसपास के लोगों ने बताया कि शुक्रवार को जुमे के दिन शेखू के पुत्र ताज मोहम्मद ने अपनी छत पर पाकिस्तान का झंडा लहरा दिया। पाकिस्तान का झंडा देखकर आसपास के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया।लेकिन वह झंडा नहीं उतारा।

इसके बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजातालाब पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने रात में ही झंडा उतरवाकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। राजातालाब थाना प्रभारी ने बताया कि देश विरोधी गतिविधियों के तहत युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक को उसके घर से झंडे समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

राजातालाब थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव निवासी शेखू का 20 वर्षीय बेटा ताज मोहम्मद पेशे से दर्जी है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ताज मोहम्मद ने खुद ही पाकिस्तान का झंडा सिला और अपने घर की छत पर फहरा कर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने लगा। आसपास के लोगों ने ताज के घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा और उसे नारेबाजी करते देखा तो विरोध किया।

विरोध के बावजूद भी ताज झंडा उतारने को तैयार नही हुआ। इसकी सूचना राजातालाब थाने की पुलिस को दी गई। शुक्रवार की रात पुलिस ताज के घर पहुंची और झंडा उतरवाई। लेकिन, इस बीच ताज घर से भाग निकला था। ताज की तलाश में लगी पुलिस ने उसे देर रात इलाके से ही पकड़ लिया। ताज को पकड़ कर पुलिस राजातालाब थाने ले गई। 

पूछताछ में उसने कहा कि वह पड़ोसियों के उकसावे पर अपने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाया था। हालांकि वह यह नहीं बता पाया कि उसे पड़ोसियों ने किस बात के लिए उकसाया था। पता लगाया जा रहा है कि उसके पड़ोसी कौन हैं। उन्होंने उसे कैसे-किस बात के लिए उकसाया था।

'