छुट्टी पर घर आई महिला सैन्य कर्मी ने की आत्महत्या, युवक पर तस्वीरें वायरल करने का आरोप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मथुरा. मथुरा के गोवर्धन में महिला सैन्य कर्मी ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। महिला सैन्य कर्मी जम्मू में लांस नायक पद पर तैनात थी। वह दो अक्तूबर को छुट्टी लेकर घर आई थी। आत्महत्या का कारण एक युवक द्वारा परेशान किए जाना बताया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
जानकारी के मुताबिक कस्बा निवासी 22 वर्षीय युवती का चयन करीब दो वर्ष पूर्व सेना पुलिस में हुआ था। दो वर्ष की ट्रेनिंग के बाद उसकी नियुक्ति हाल ही में जम्मू में लांस नायक पद पर हुई। दो अक्तूबर को वह छुट्टी लेकर घर पर आई हुई थी। इस दौरान परिजनों ने बेटी के आने की खुशी में गिरिराज जी का पूजन कराया और लोगों को भोज कराया था।
बेटी के मैसेज देख उड़े पिता के होश
मृतका के पिता ने बताया कि परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था। रविवार को युवती की मां अपने मायके गई थी, पिता मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। छवि नीचे की मंजिल में सोई थी। प्रतिदिन की तरह सुबह चार बजे वह जागे तो मोबाइल फोन पर बेटी का मैसेज देखकर उनके होश उड़ गए। वह तुरंत उसके कमरे की ओर दौड़े।
युवती कमरे में पंखे से गले में फंदा डालकर लटकी हुई थी। आनन-फानन में उसको फंदे से उतार कर मथुरा मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतका के पिता ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक युवक पर लगाया परेशान करने का आरोप
मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी कुछ दिन से परेशान थी, कुछ बता नहीं रही थी। उसने आत्महत्या करने से पहले उनके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप मैसेज भेजे है। इनमें एक युवक द्वारा उसको परेशान किए जाने का जिक्र है। आरोप है कि युवक ने युवती के गलत फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं। जिसकी वजह से वह ऐसा कदम उठा रही है।