Today Breaking News

एम्बुलेंस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दर्द से छटपटा रही एक महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया। एंबुलेंस कर्मचारियों ने परिजनों के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा-बच्चा स्वस्थ बताए गए हैं। 

दोनों को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मरदह ब्लाक के बरही गांव निवासी राधेश्याम यादव की पत्नी रेनू यादव बुधवार की शाम को प्रसव पीड़ा से परेशानी थी। स्वजन ने 102 एंबुलेंस सेवा को काल कर बुलाया। जहां लगभग 20 मिनट में ही यूपी 41 जी 2321 एंबुलेंस गांव पहुंची और गर्भवती को लेकर अस्पताल के लिए चली। 

थोड़ी देर बाद ही महिला को एंबुलेंस में पीड़ा बढ़ने लगी। पायलट दिनेश यादव ने रास्ते में ही एंबुलेंस को रोक दिया। ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल तक्नीशियन) सुनील कुमार यादव ने डिलीवरी किट के माध्यम से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। रेनू यादव ने बेटा को जन्म दिया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां दोनों स्वस्थ हैं। इस दौरान पायलट दिनेश यादव और ईएमटी सुनील कुमार यादव की भूमिका अहम रही।

'