साबरमती एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी, रेल स्वास्थ्य कर्मियों ने कराया महिला का प्रसव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. अहमदाबाद से चलकर वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंची साबरमती एक्सप्रेस (09167) में बुधवार को रेल स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता से एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। आजमगढ़ के तरवां की रहने वाली महिला जलमिता अपने पति और दो बच्चों के साथ मंगलवार को अहमदाबाद से वाराणसी के लिए चली थी।
बुधवार की सुबह जौनपुर स्टेशन से जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी तो महिला प्रसव पीड़ा से तड़पने लगी। तभी पति ने ट्रेन में मौजूद टीटी को इसकी सूचना दी। टीटी ने भी बिना देर किए कंट्रोल रूम को फोन कर इसकी जानकारी दी। ट्रेन जैसे ही सुबह 09.45 बजे कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर पहुंची वैसे ही रेलवे स्वास्थ्य कर्मियों ने कोच नंबर चार में मौजूद गर्भवती महिला की जांच की।
स्थिति को भांपते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला का ट्रेन में ही प्रसव कराया। महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। सफल प्रसव कराने के लिए परिजनों ने रेल स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया।