Today Breaking News

गाजीपुर में बोले साक्षी महाराज: जो राम का नहीं, वो हमारे काम का नहीं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के करंडा ब्लाक क्षेत्र के मैनपुर में रामलीला मंचन के दौरान शनिवार की देर शाम उन्नाव सांसद सच्चिदानंद हरि उर्फ साक्षी महाराज पहुंचे। रामलीला समिति व उपस्थित लोगों ने उनका स्वागत किया। कहा कि जो राम का नहीं वो हमारे काम का नहीं।

मैनपुर में रामलीला मंचन की परंपरा वर्षों पुरानी है, जिसमें धनुष यज्ञ व भरत मिलाप क्षेत्र में काफी मशहूर है। शहनाई वादन की चर्चा चहुंओर रही। सांसद ने सर्वप्रथम हनुमान मंदिर व दुर्गा मंदिर में आरती पूजन किया। सांसद के हाथों फीता काटकर आरती उपरांत धुनष यज्ञ लीला प्रारंभ हुई। 

साक्षी महाराज ने राम के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए विपक्षी पार्टियों पर प्रहार किया। कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन है। इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय में जय श्रीराम के नारे लगते रहे। धर्मेंद्र सिंह, प्रधान जयप्रकाश सिंह, पूर्व प्रधान अजय सिंह उर्फ लाल बाबू, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, शैलेश सिंह गौतम आदि रहे।

'