24 घंटे में 48.4 मिमी बारिश ने कराया ठंडक का अहसास, आज से मौसम में सुधार की आस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. लगातार तीन दिन से हो रही हल्की और तेज बारिश ने लोगों को ठंडक का अहसास करा दिया। तापमान में गिरावट के कारण कूलर-पंखे बंद रहे। रविवार से मौसम में सुधार की उम्मीद है। हालांकि बंगाल की खाड़ी से अधिक नमी आने से बादलों की उमड़-घुमड़ होती रही तो बारिश की फिर संभावना बन सकती है।
पश्चिम बंगाल में गत दिनों बने डिपरेशन (चक्रवात के पहले की स्थिति) का असर पूर्वांचल पर हुआ। इसके कारण गुरुवार को अचानक मौसम बदलने से कहीं बूंदाबांदी तो देर शाम तेज बारिश भी हुई। शुक्रवार सुबह से ही काले बादल छाए रहे। सूर्योदय संग बूंदाबांदी शुरू हुई। बाद में तेज बारिश हुई।
शुक्रवार सुबह साढ़े आठ से शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक 48.4 मिमी बारिश होने से अधिकतम तापमान घटकर 27.8 व न्यूनतम 21.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जिससे ठंडक का अहसास होने लगा। मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि रविवार को बेहतर स्थिति होगी। इसके बाद मौसम में सुधार होगा। हालांकि बीच-बीच में बादलों की आमद भी होगी।