Today Breaking News

बलिया जिले के विद्यालय परिसर में पशुओं की नाद बनाकर जमा लिया ग्रामीणों ने कब्जा - Purvanchal News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. Purvanchal News :  बलिया जिले में कई जगहों पर स्‍कूलों में ग्रामीणों के कब्‍जे का मामला सामने आया है। इसी कड़ी में जानकारी होने के बाद लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी की लेकिन इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हट सका। इस बाबत गांव के लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

Purvanchal News Baliya
स्‍कूलों में ग्रामीणों के कब्‍जे

बैरिया शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय वाजिदपुर नंबर-एक के परिसर में अधैध कब्जा बरकरार है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर करने के बावजूद कुछ नहीं हुआ। दबंग किस्‍म के लोग अभी भी विद्यालय परिसर पर कब्जा जमाए हुए हैं। छात्र और शिक्षक परेशान हैं। तीन बार संपूर्ण समाधान दिवस पर ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया। परिसर में नाद आदि बनाई गई है। एक माह तक तहसील व थाना का चक्कर लगाने के बाद जब कार्रवाई नहीं हुई तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर की गई।

बोले ग्रामीण-अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान : अतिक्रमण के चलते विद्यालय में पढ़ाई का वातावरण समाप्त हो चुका है। अधिकारियों को इसमें से अतिक्रमण तत्काल हटवाना चाहिए। इस अनदेखी से अवैध कब्जा करने वालों का मनोबल बढ़ रहा है।  - स्थानीय ग्रामीण

-अतिक्रमण से विद्यालय परिसर में कीचड़ हो गया है। अधिकारी भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ग्रामीण अब कहां शिकायत करें। - स्थानीय ग्रामीण

 -उपजिलाधिकारी से अतिक्रमण हटवाने का आग्रह करते हुए संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद भी कुछ नहीं हो रहा है। - स्थानीय  ग्रामीण

-मुरलीछपरा शिक्षा क्षेत्र में यह पहली घटना है जिसमें दबंगों ने स्कूल परिसर पर कब्जा कर लिया है। शिकायत के बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करना, सरकार की व्यवस्था पर सवाल है। -स्थानीय ग्रामीण

बोले अधिकारी : मौसम खराब होने के कारण अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इस पर कार्रवाई होगी और विद्यालय के परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। अभय सिंह, उप जिलाधिकारी, बैरिया, जिला बलिया।

'