Today Breaking News

इस समुदाय के दम पर उत्तर प्रदेश में किस्मत आजमाने उतरेगी विकासशील इंसान पार्टी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. संजय निषाद पार्टी नहीं दुकान चला रहे हैं। वह एक एमएलसी के पद पर मैनेज हो गए। उनसे मेरी कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। बल्कि उनकी नीतियों के खिलाफ लड़ाई है। मां गंगा ने जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाया था उसी तरह मां गंगा हम निषाद समुदाय को भी आशीर्वाद देंगी। 

उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने में विकासशील इंसान पार्टी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। लखनऊ में बैठकर विकासशील इंसान पार्टी के विधायक निषाद समुदाय के लोगों के विकास के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेंगे।

उक्त बातें बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री मुकेश साहनी ने कही। वें काशी के उपनगर रामनगर के सूजाबाद में विकासशील इंसान पार्टी की ओर से आयोजित आरक्षण जन अधिकार रैली व सभा में शामिल होने यहां पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश में निषाद समुदाय के पास 15 प्रतिशत वोट बैंक की ताकत है। 165 सीट पर तैयारी चल रही है। हम किसी पार्टी के साथ जाना नहीं चाहेंगे।

जिसको आवश्यकता होगी वह मेरे पास आ सकते हैं।दिल्ली व बंगाल में निषाद समुदाय को आरक्षण है।लेकिन उत्तर प्रदेश,झारखंड और बिहार में आरक्षण नहीं है।वीआईपी पार्टी निषाद समुदाय को आरक्षण दिलाने के लिए कटिबद्ध है।हमारी लड़ाई दिल्ली से है।इसके लिए आगामी लोकसभा व विधानसभा की तैयारी शुरू हो गई हैं।आने वाले समय में विधानसभा में 165 तो आगामी लोकसभा में 150 सीट पर मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी चल रही है।

'