Today Breaking News

वैष्णो देवी कटरा जाने के लिए ट्रेन कहाँ से मिलेगी और क्या है समय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. त्योहारी सीजन की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए कटरा जाना है तो ट्रेन में टिकट मिल सकती है। रेलवे ने आनंद विहार से उधमपुर के बीच सोमवार से आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा त्योहार विशेष ट्रेन की शुरुआत की है। यह ट्रेन गाजियाबाद जंक्शन पर भी रुकती है।

वैष्णो देवी जाने के लिए ट्रेन कहाँ से मिलेगी

सप्ताह में दो दिन चलेगी

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात 11 बजे आनंद विहार से ट्रेन (01671) की शुरुआत हुई है। 18 नवंबर तक हर सप्ताह के सोमवार व गुरुवार को आनंद विहार से ट्रेन चलेगी। उधमपुर से यह ट्रेन (01672) 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रात 9:10 बजे चलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। सोमवार को ही इस ट्रेन की यात्रा शुरू होने के कारण इसमें लंबी वेटिंग नहीं है। एक सप्ताह बाद की बुकिंग में ही कंफर्म टिकट मिल सकती है।

इन स्टेशनों पर रुकेगी

आनंद विहार-उधमपुर के बीच विशेष ट्रेन मार्ग में गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी। इसीलिए यदि आपको वैष्णो देवी जाना है तो गाजियाबाद जंक्शन से ही इस ट्रेन में बुकिंग करा सकते हैं। इस ट्रेन के 12-12 फेरे चलाने का फैसला किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है।

 
 '