Varanasi Lucknow Shuttle Train : नवरात्र से चलेगी वाराणसी-लखनऊ शटल ट्रेन, हो जाएं अपडेट वरना छूट जाएगी ट्रेन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. Varanasi Lucknow Shuttle Train : शारदीय नवरात्र से वाराणसी और लखनऊ के बीच शटल सेवा शुरू करने की तैयारी है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी सूचना जारी नहीं हुई है। इस संदर्भ में रेलवे बोर्ड से जल्द ही कोई दिशा निर्देश जारी कर दिया जाएगा।
विभागीय सूत्रों के अनुसार यह ट्रेन चार घंटे 10 मिनट में वाराणसी से लखनऊ पहुंचेगी। कैंट स्टेशन से सुबह छह बजे ट्रेन रवाना होकर जौनपुर 06:58, सुलतानपुर 7:56 बजे और निहालगढ़ 8:38 बजे होकर 10:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। जबकि लखनऊ से यह ट्रेन शाम छह बजे छूटकर निहालगढ़ 7:16 बजे, सुलतानपुर 7:56 बजे और जौनपुर 8:55 बजे होकर रात 10:10 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी।
माना जा रहा है कि यह ट्रेन लॉकडाउन में 19 महीनों से बेपटरी चर्चित वरुणा एक्सप्रेस का विकल्प होगी। स्टेशन निदेशक ने बताया कि नई ट्रेन के बाबत उन्हे अभी तक कोई अधिकृत जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
हो जाएं अपडेट, वरना छूट जाएगी ट्रेन
भारतीय रेलवे में एक अक्टूबर से प्रभावी नई समय सारिणी के तहत पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने भी वाराणसी मंडल में संचालित ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में आंशिक परिवर्तन किया है। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या - 01034 दरभंगा - पुणे स्पेशल ट्रेन वाराणसी सिटी स्टेशन पर रात्रि 2.35 बजे आएगी। पांच मिनट का ठहराव लेकर रात्रि 2.40 बजे प्रस्थान करेगी। बनारस स्टेशन पर रात्रि 3.23 बजे आगमन होगा, 3.25 बजे गंतव्य को प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या - 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल - जय नगर स्पेशल ट्रेन वाराणसी सिटी स्टेशन पर दोपहर 12.43 बजे पहुंचेगी। 12.45 बजे रवाना होगी।
सारनाथ स्टेशन पर 12.56 बजे आगमन होगा, 12.56 बजे यहां से जाएगी। गाड़ी संख्या - 05004 गोरखपुर - अनवारगंज स्पेशल वाराणसी सिटी स्टेशन पर रात्रि 3.53 बजे आएगी। रात्रि 3.55 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या - 05007 वाराणसी - लखनऊ इंटरसिटी स्पेशल सारनाथ स्टेशन पर शाम 5.09 बजे आएगी।
शाम 5.11 बजे यहां से जाएगी। गाड़ी संख्या - 05008 लखनऊ- वाराणसी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन सारनाथ स्टेशन पर पूर्वाह्न 11.54 बजे पहुंचेगी। 11.56 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या - 05018 गोरखपुर - एलटीटी स्पेशल ट्रेन सुबह 10.48 बजे सिटी स्टेशन पर आएगी। 10.53 बजे यहां से चलेगी।