Today Breaking News

यूपी पुलिस ने दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर जारी की गाइडलाइन, पीएसी व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल रहेगा मुस्तैद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी शांति-व्यवस्था की चुनौती बढ़ती जा रही है। लखनऊ और सीतापुर में बढ़ती राजनीतिक सरगर्मियों के बीच पुलिस प्रशासन की निगाहें अब कई अन्य संवेदनशील जिलों पर टिकी हैं। खुफिया तंत्र को सक्रिय किए जाने के साथ ही कई जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के दिश-निर्देश दिए गए हैं। 

खासकर सात अक्टूबर से शुरू हो रही नवरात्रि और 15 अक्टूबर को दशहरा की शांति-व्यवस्था किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी। यही वजह है कि इस बाद दुर्गापूजा, रामनवमी व दशहरा की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़े बंदोबस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान 183 कंपनी पीएसी व पांच कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती होगी। इसे लेकर डीजीपी मुख्यालय स्तर से कई कड़े निर्देश भी जारी किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा, राम नवमी व दशहरा की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। कहीं भी अफवाह फैलाने अथवा गड़बड़ी करने वालों से पुलिस पूरी सख्ती से निपटेगी। संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस और पीएसी मुस्तैद की जाएगी। इस दौरान पांच कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भी अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेगा। इंटरनेट मीडिया की निगरानी के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

गोरखपुर में कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता की हत्या के बाद पुलिस की कार्यशैली कठघरे में थी। मनीष हत्याकांड में पुलिस कार्रवाई के कदम बढ़ाए जाने के दावे कर स्थिति को कुछ हद तक संभाल सकी थी। अब लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा ने पुलिस की मुश्किलें अचानक काफी बढ़ा दी हैं। ऐसे में शरारती तत्वों व इंटरनेट मीडिया के जरिए भ्रामक सूचनाओं का प्रसार करने वालों पर भी कड़ी निगाह रखनी होगी। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर व्यापक रणनीति बनाई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती हापुड़, कानपुर कमिश्नरेट, लखनऊ कमिश्नरेट, गोरखपुर व मऊ में तैनात रहेंगी और आवश्यकता के अनुरूप इनका मूवमेंट होगा।

वर्ष 2018 व वर्ष 2019 में हुई घटनाओं के दृष्टिगत प्रतापगढ़, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थनगर, आगरा, फैजाबाद, अमेठी, आजमगढ़, बस्ती व बलरामपुर समेत कुछ अन्य जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने के निर्देश दिए गए हैं। दुर्गा पूजा पंडालों की अतिरिक्त सुरक्षा-व्यवस्था के साथ ही आसपास खुले में मीट की बिक्री न होने दिए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। रामलीला स्थलों पर भी सतर्क ²ष्टि व अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया गया है। खासकर महिला सुरक्षा को लेकर सभी आयोजन स्थलों व उसके आसपास सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चत कराए जाने का निर्देश दिया गया है।

'