UP Panchayat Sahayak Bharti 2021: क्या आप जानते हैं यूपी में किस योजना के तहत ग्राम पंचायत सहायक के पद पर हो रही है भर्ती
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. UP Panchayat Sahayak Bharti 2021: उत्तर प्रदेश के 58,189 पंचायत सहायकों की नियुक्ति प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि 13 अक्तूबर को हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद कोर्ट उम्मीदवारों की नियुक्ति का रास्ता निकाल सकता है।
उत्तर प्रदेश में पंचायत सहायक के 58,189 पदों पर भर्तियां आयोजित की गई हैं। इन पदों के लिए सभी ग्राम पंचायतों के मूल निवासियों से आवेदन मंगाए गए थे, जिसके बाद इन पदों में अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को उनकी दसवीं और बारहवीं में मिले अंकों की मेरिट के आधार पर चयनित किया जाना था लेकिन कुछ अभ्यर्थियों ने इस भर्ती की चयन प्रक्रिया को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है जिसके कारण अब इस संबंध में कोर्ट अगली सुनवाई 13 अक्तूबर को करेगा।
इस भर्ती में अब तक उम्मीदवारों की नियुक्ति न हो पाने का यह भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है। लेकिन अब अनुमान है कि इस सुनवाई के बाद जल्द से जल्द चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जा सकती है। इस बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को पंचायतीराज विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए।
किस योजना के अंतर्गत किया जा रहा इन पदों का सृजन
उत्तर प्रदेश पंचायतीराज विभाग की ओर से जारी विभाग की नीति के बारे में बताए गए संक्षिप्त विवरण में यह स्पष्ट किया गया है कि राजीव गांधी पंचायत सशक्तीकरण अभियान के तहत ग्राम स्तर पर पंचायत भवनों का निर्माण और सहायक पदों पर नियुक्ति की जाएगी।