UP ITI Admission 2021 : ITI में दाखिले के लिए आज से करें आवेदन, जानें क्या है प्रक्रिया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. UP ITI Admission 2021 : उत्तर प्रदेश के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए अभ्यर्थी आज यानी 19 अक्टूबर 2021 से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर 2021 तक जारी रहेगी. यह आवेदन रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए मांगे गए हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट scvtup.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि आईटीआई पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 अगस्त 2021 तक चली थी. आईटीआई के विभिन्न पाठ्यक्रमों के तहत करीब 4 लाख से अधिक सीटें हैं. इनमें सरकारी और निजी दोनों संस्थान शामिल हैं. राजकीय संस्थानो में 1,19,831 और निजी संस्थानों में 3,74,460 सीटे हैं, जिनमें आईटीआई के विभिन्न कोर्स संचालित किए जा रहे हैं. प्रदेश में 305 राजकीय आईटीआई और 2,749 निजी संस्थान हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दाखिले के लिए तीसरी चरण प्रक्रिया 16 अक्टूबर को पूरी हो गई थी. अब ऐसे में रिक्त रह गई सीटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन के लिए सामान्य व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपए शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.
UP ITI Admission 2021: शैक्षणिक योग्यता
आईटीआई पाठ्यक्रम में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं और 10वीं पास होना अनिवार्य हैं.
UP ITI Admission 2021: आयु सीमा
इस कोर्स के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी.
UP ITI Admission 2021: चयन प्रक्रिया
दाखिले के लिए अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा. दाखिले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूर्व में जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.