Today Breaking News

UP Home Guard Bharti 2021: होमगार्ड भर्ती में किस शैक्षिक योग्यता के लिए मिलते हैं कितने अंक, यहां पढ़ें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी में होमगार्ड सिपाहियों के लगभग 30 हजार पदों पर जल्द ही भर्ती आयोजित की जा सकती है। प्रतियोगी अभ्यर्थियों को कई महीनों से इस भर्ती का इंतजार बना हुआ है। 

उत्तर प्रदेश में पिछले कई महीनों से होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती निकाले जाने की खबरे सामने आ रही हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत लगभग 30 हजार होमगार्ड सिपाही भर्ती किए जा सकते हैं। इन पदों में पुरुष अभ्यर्थियों के साथ-साथ महिला उम्मीदवारों को भी आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि होमगार्ड विभाग, यूपी की ओर राज्य सरकार को इस भर्ती का ब्लू प्रिन्ट भेजा जा चुका है। 

उत्तर प्रदेश सरकार की अनुमति मिलने के पश्चात जल्द ही इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है। हालांकि अभी तक इस भर्ती को लेकर किसी आधिकारिक महकमे की ओर से कोई बयान या नोटिस जारी नहीं किया गया है। लेकिन प्रतियोगी अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग इस माह के अंत तक भर्ती से जुड़ा ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। ऐसे में वे प्रतियोगी स्टूडेंट्स जो होमगार्ड विभाग में सिपाही बनना चाहते हैं उन्हें इस भर्ती में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा की पक्की तैयारी की शुरुआत कर देनी चाहिए।

किस शैक्षिणक योग्यता के मिलते हैं कितने अंक 

यूपी होमगार्ड विभाग की आफ़िशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, वैसे तो अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल रखी जाती है। इसके अलावा भर्ती प्रक्रिया के दौरान अन्य शैक्षिक योग्यता के लिए निम्नानुसार अंक दिए जाते हैं। जहां 10वीं पास के लिए 5 अंक, वहीं दसवीं के साथ 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी को 5+3 अंक दिए जाते हैं। इसके अलावा स्नातक पास उम्मीदवारों को 5+4 अंक और पोस्टग्रैजुएशन कंप्लीट अभ्यर्थी को 5+5 नंबर दिए जाने का प्रावधान है। हालांकि अभी नई भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। ऐसे में इनमें बदलवा भी संभव है।

'