Today Breaking News

कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार सिंह 'लल्लू' बोले - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री संत हैं, पर बोलते हैं झूठ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदियनाथ संत है पर वह बहुत झूठ बोलते हैं और प्रदेश में जंगलराज है। सरकार बताए कि लखीमपुर खीरी की घटना में शामिल अभियुक्तों के पोस्टर कब जारी होंगे। वह शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कानून का राज प्रदेश में खत्म हो गया है।

प्रदेश के मुखिया हमेशा झूठ बोलते रहते हैं। उन्होंने हाथरस की घटना का जिक्र करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया। कानपुर के व्यवसायी की हत्या, मैनपुरी में बालिका की हत्या, महोबा के व्यापारी की हत्या में दोषी पुलिस अफसर की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। जिन घटनाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने दबाव बनाया तो सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी। 

कहा कि कांग्रेस अब आम जनता की लड़ाई लड़ेगी। इस दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी, दीपक सिंह, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व विधायक अजय राय, संजीव सिंह थे। इससे पहले भोर में उन्होंने बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। रैली के सफलता के लिए बाबा से उन्होंने कामना की। उसके बाद छावनी स्थित वाल्मीकि प्रतिमा के पास श्रमदान करते हुए साफ सफाई किया। इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मी मनोज कुमार को सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, महानगर महासचिव मनीष चौबे थे।

'