Today Breaking News

गाजीपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किशोरियों की मौत, गांव में कोहराम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पड़रांव गांव में दो किशोरियों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण मौत हो गई। दो किशोरियों की मौत होने की जानकारी मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया। रविवार शाम से हो रही झमाझम बारिश में करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पड़रांव गांव में प्रियंका (16) पुत्री वाल्मीकि राजभर और रेखा (18) पुत्री घुरहू राजभर की गांव के सिवान में आकाशीय बिजली की चपेट में बारिश के दौरान आने से मौत हो गई। हादसे के दौरान दोनों की मौके पर ही मौत होने ही वजह से अस्‍पताल ले जाने तक का मौका नहीं मिला। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस बाबत स्थानीय थाना क्षेत्र के पड़रांव गांव निवासी प्रियंका और रेखा गांव के पास ही सिवान में चारा लाने गयी थीं अचानक कड़प व गर्जन के साथ आपकाशीय बिजली की चमक हुई और पलक झपकते ही पूरा नजारा गम में बदल गया। आकाशीय बिजली से हुई दर्दनाक मौत की खबर सुनते ही परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रात्रि में ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई के लिए पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं गांव में दोनों घरों में रात से ही सांत्‍वना देने वालों की भीड़ लगी रही। 

मृतक प्रियंका की मां घुरी देवी, भाई दीपक, रोशन, अंकित और मृतक रेखा की मां इमिरती देवी बहन काजल व भाई अमित एवं रजनीश का रो- रोकर बुरा हाल था। करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष धिरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों किशोरियों की आकाशीय बिजली से मौत हो गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है जांच और कार्रवाई को लेकर वरिष्‍ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। वहीं गांव में दो किशोरियों की मौत होने से परिजनों के साथ ही गांव भर में मातम पसरा हुआ है।

 
 '