Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली गिरने से किशोरी समेत दो की मौत, मचा कोहराम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पड़राव गांव में रविवार की शाम पांच बजे बिजली की चपेट में आकर किशोरी और युवती की मौत हो गई। घटना से कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली।

पड़राव गांव निवासी बाल्मीकि राजभर की पुत्री प्रियंका(16) और पड़ोसी घुरहू राजभर की पुत्री रेखा(20) रविवार की शाम हल्की बारिश के दौरान सिवान स्थित झोपड़ी से भूसा लाने गई थी। दोनों जैसे ही खेत में पहुंची, इसी दौरान तेज आवाज के साथ बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आते ही प्रियंका और रेखा गिर गई।

यह देख ग्रामीण दौड़ पड़े और दोनों को चिकित्सक के पास ले जाना चाहे, लेकिन दोनों की मौत हो गई थी। प्रियंका की मां घुरी देवी, भाई दीपक, रोशन, अंकित और बहन सोनम रोते-रोते अचेत हो जा रहे थे। रेखा की मां इमरती देवी, बहन काजल, भाई अमित एवं रजनीश की भी यही स्थिति थी। थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है।


 
 '