छठ पूजा पर पूर्वांचल और बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें 11 से चलेंगी, जानें टाइम टेबल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. दीपावली बाद छठ पूजा पर बिहार और पूर्वांचल की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। लखनऊ से चलने वाली नियमित ट्रेनों में जहां अतिरिक्त डिब्बे लगेंगे। वहीं रेलवे ने छठ पर्व पर अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाएगा। छठ पर्व पर छह नवंबर से नहाय खाय के साथ शुरू होगा।
लखनऊ से गाजीपुर, बलिया और देवरिया के अलावा बिहार सहित कई शहरों को जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। गोरखपुर इंटरसिटी, कृषक, उत्सर्ग व मथुरा छपरा सहित कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने स्लीपर, एसी और सेकेंड सीटिंग क्लास की अतिरिक्त बोगियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
नई दिल्ली-बरौनी वाया लखनऊ ट्रेन 12 से
ट्रेन नंबर 01660 नई दिल्ली से बरौनी के बीच 12 अक्तूबर से 19 नवंबर तक हर मंगलवार व शुक्रवार को शाम 7:25 बजे चलकर लखनऊ रात 3:30 बजे होकर बरौनी शाम चार बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01659 बरौनी से 13 अक्तूबर से 20 नवंबर तक हर बुधवार व शनिवार को शाम 7:30 बजे चलकर लखनऊ सुबह 08:05 बजे होकर नई दिल्ली शाम 4:40 बजे पहुंचेगी।
आनन्द विहार-सहरसा वाया लखनऊ ट्रेन 11 से
ट्रेन नंबर 01662 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा स्पेशल 11 अक्तूबर से 18 नवंबर तक हर सोमवार व वृहस्पतिवार को सुबह 11:10 बजे चलकर शाम 6:30 बजे लखनऊ होकर अगले दिन सहरसा सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 01661 सहरसा से 12 अक्तूबर से 19 नवंबर तक हर मंगलवार व शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6:10 बजे लखनऊ होकर आनंद विहार टर्मिनस दोपहर 1:55 बजे पहुंचेगी।
इस खबर को शेयर करें