डीजल इंजन की चोरी करने वाले तीन युवक गिरफ्तार - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस बुधवार की भोर में भांवरकोल थाना क्षेत्र के सिक्सलेन फ्लाई ओवर हैदरिया के पास डीजल इंजन की चोरी करने वाले बाइक सवार कुल तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कबाड़ में बेचे गए डीजल इंजन व तीन इंजन हेड, टंकी आदि बरामद की गयी है। गिरफ्तार आरोपितों को वांछित धारा में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन युवक को दबोच गया। बाइक की तलाशी ली गयी, तो उसमें इंजन खोलने के दर्जनों रींच व अन्य कई औजार पाये गये। पुलिस ने जब उनसे कडाई से पूछताछ की, तो बताया कि वह दिन में सिवान में रेकी करते थे। रात में सिवान में लगे डीजल इंजन व उसके हेड व अन्य पार्टस खोलकर कबाड़ी को बेच देते हैं।
जहां संम्भव था वहां मैजिक लोडर गाडी़ का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने पुछताछ के बाद गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर नोनहरा थाने के समीप कबाड़ीवाले इरशाद खां की दुकान से चोरी किए गए तीन डीजल इंजन हेड टंकी, एक दोपहिया फील्ड मार्शल डीजल इंजन व मौके से एक मैजिक गाडी़ मय चालक बरामद किया।
गिरफ्तार युवकों में इन्द़जीत चौधरी तथा विकास चौधरी कबीरपुर खुर्द और शहबाज उर्फ लंगड़ा फखनपुरा गांव के रहने वाले हैं। इरशाद खां व राजेश कुशवाहा थाना नोनहरा का रहने वाले है। गिरफ्तार सभी आरोपितों को वांछित धारा में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में मच्छटी चौकी इंचार्ज ओंमकार तिवारी, सिपाही राजेश सिंह, आकाश सिंह शामिल रहे।