Ghazipur News : वैक्सीन लगवाने को कम दिखा उत्साह, केंद्रों पर नहीं जुटी भीड़
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों की ओर से एहतियात नहीं बरते जा रहें है। जबकि शासन सहित स्वास्थ्य विभाग की ओर से नए-नए तरीके से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रचार - प्रसार कर लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरुक करने सहित संक्रमण से बचाव के लिए शासन से जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रहीं है।
गाजीपुर शहर स्थित जिला अस्पताल में 45 वर्ष से उपर के लोगों की संख्या कम रहीं, जबकि युवाओं की लंबी कतार लगी हुई थी। केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मी लोगों को कतार में खड़ा कराने सहित उचित दूरी का पालन करने के लिए अपील करते रहें। इस दौरान 417 लोगों ने कोरोनारोधी टीका का पहला डोज लगवायी, जबकि 197 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज ली।
नोडल डा. उमेश कुमार ने बताया कि वैक्सीन की रफ्तार बढ़ाने के लिए शहर से लेकर देहात तक अभियान चलाए जा रहें है। वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है। मिश्रबाजार स्थित जिला महिला अस्पताल में 10 96लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन आई थी इसमें कोरोना की दूसरी डोज के साथ ही 18 प्लस तथा 45 प्लस के लोंगो को वैक्सीन लगाई गई। सीएमएस डा. तारकेश्वर ने बताया कि पूर्व के अपेक्षा वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में कमी आयी है। पहली डोज लेने के बाद लोगों की ओर से दूसरी डोज लेने की अवधि पूर्ण होने पर भी लोगों की ओर से वैक्सीन नहीं लगवायी जा रहीं है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़ऊर में कोरोना वैक्सीन लगायी गयी। वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने सलाह दी जा रहीं है। चिकित्सक विपिन कुमार ने बताया कि पूर्व के अपेक्षा वैक्सीन लेने के लिए लोगों के उत्साह में कमी आयी है। 580 डोज वैक्सीन लगायी गयी।