रिंगरोड और वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन पर नहीं होती पेट्रोलिंग, शराब पीने के बाद छात्राओं पर छींटाकशी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी-बाबतपुर फोरलेन और रिंग रोड प्रथम फेज पर पेट्रोलिंग न होने से दुर्घटना के बाद घायलों की जान पर बन आती है। वहीं लोग आपराधिक घटनाओं से परेशान हैं। स्कूल से लौटने वाली छात्राओं को देख कर शोहदे छींटाकशी करते हैं। हरहुआ में ओवरब्रिज पर ले-बाई (दुर्घटनाग्रस्त वाहन रखने व वाहन रुकने का स्थान) तो 'बार बन गया है। यहां शाम से देररात अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।
हुड़दंग व मादक पदार्थों के सेवन से लोग आजिज आ गए हैं। शाम के बाद महिलाओं और बालिकाओं का छत पर निकलना दूभर है। रिंग रोड व फोरलेन के किनारे रहने वालों के अनुसार पेट्रोलिंग होने पर शोहदों के उत्पात और अपराध पर अंकुश लग सकता है। वर्ष 2018 में पीएम मोदी ने संदहा से हरहुआ तक 16 किमी रिंग रोड प्रथम फेज व गिलट बाजार से बाबतपुर तक वाराणसी -बाबतपुर फोरलेन का उद्घाटन किया था।
एक माह बाद बंद हुई पेट्रोलिंग
लोगों ने बताया कि लोकार्पण के एक माह तक पुलिस की तैनाती संग पेट्रोलिंग होती थी। इसके बाद न पेट्रोलिंग टीम का पता चला न पुलिसकर्मी दिखाई दिए। दुर्घटना पर स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल ले जाते हैं और पुलिस को बताते हैं। बुधवार अलसुबह सातोमहुआ में अधेड़ को टक्कर मार पिकअप पलट गया। लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचा पुलिस को सूचना दी। 23 सितंबर को काजीसराय में डिवाइडर से टकराने के बाद भदोही का कार चालक धीरज राय 20 मिनट फंसा रहा। लोगों ने उसे निकाल अस्पताल में भर्ती कराया।
कहीं भी हेल्पलाइन का बोर्ड नहीं
गिलट बाजार से बाबतपुर तक फोरलेन तथा हरहुआ से संदहा तक बने रिंग रोड पर कहीं भी हेल्पलाइन नंबर नहीं लिखा है, जबकि नियमानुसार जगह-जगह हेल्पलाइन अंकित होने के साथ ही हाइवे पर पेट्रोलिंग भी होनी चाहिए। जिससे दुर्घटना या कोई अपराध होने पर पुलिस को सूचना देने के साथ घायलों की मदद की जा सके।
छींटाकशी के विरोध पर पति को पीटा
पिछले वर्ष रिंगरोड पर घमहापुर गांव के समीप काजी सराय निवासी बिहारी पटेल पत्नी के साथ आ रहे थे। वहां पर मौजूद कुछ शोहदे पत्नी पर छींटाकशी करने लगे। बिहारी के विरोध पर मारपीट कर मोबाइल व पैसे भी छीन लिए। शिकायत करने पर शिवपुर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर मोबाइल व पैसा दिलाया था।
रिंग रोड व फोरलेन पर गत वर्ष हादसे
गत वर्ष 20 नवंबर को सेहमलपुर में हाइवे पर खड़ी ट्रक में घुसी आटो, चार जख्मी, दो की मौत। इससे पूर्व 14 अक्टूबर को तरना में पिकअप के धक्के से कोइरान निवासी पवन यादव की मौत। 24 सितंबर को हरहुआ चौराहे पर ट्रक ने अर्चना देवी को कुचल दिया था। इससे 11 दिन पहले छतरीपुर में चारपहिया वाहन की टक्कर में जयप्रकाश की मौत हुई थी। वहीं 13 मई को बाबतपुर में दो बाइक की टक्कर में राजेश सिंह व 12 मई को कार की टक्कर से आर्यन नामक बालक की मौत हुई थी। वहीं सात सितंबर 2018 से 18 जून 2019 के बीच हुए हादसों में पांच लोगों की जान गई थी और नौ लोग घायल हुए थे।
ले-बाई पर शराब पीने वाले और हूटिंग करने वालों की जांच कराई जाएगी। वहां पर ऐसा कुछ मिलता है तो निर्माण कराने वाली कार्यदायी संस्था से बात कर वहां वाहनों को रोकने का प्रबंध किया जाएगा।- जगदीश कालीरमन, सीओ, बड़ागांव।