निलंबित DSP अमरेश सिंह बघेल को जेल में मिली कद्दू की सब्जी और रोटी, दूसरी रात भी बघेल करवटें बदलता रहा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. घोसी लोकसभा क्षेत्र से बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराने वाली युवती व उसके गवाह के आत्मदाह प्रकरण में गिरफ्तार निलंबित डीएसपी अमरेश सिंह बघेल से जिला कारागार में सामान्य कैदियों जैसा ही व्यवहार किया जा रहा है। जेल के मीन्यू के हिसाब से नाश्ता, दोपहर का भोजन व रात का खाना दिया जा रहा है। शनिवार को सुबह उसे मसूर की दाल, कद्दू की सब्जी, रोटी और चावल दिया गया था। वहीं रात के भोजन में भी कद्दू-आलू की सब्जी, अरहर की दाल, रोटी-चावल दिया गया।
दूसरी रात भी बघेल करवटें बदलता रहा। रात में देर से सोया और सुबह देर से जगा। उसे जेल की स्पेशल बैरक में रखा गया है, जहां अन्य कैदियों से सुरक्षा के लिए दो गार्ड लगाए गए हैं। जेल प्रशासन के मुताबिक तीसरे दिन वह सामान्य हैं। रात में जो भोजन उन्हें दिया गया, उन्होंने पूरा खाया। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से बातचीत भी करते रहे। प्रकरण में उन पर भेलूपुर सर्किल के सीओ रहने के दौरान निराधार जांच रिपोर्ट तैयार करने और दुष्कर्म पीड़िता व उसके मित्र को आत्मदाह के लिए उकसाने का आरोप है। इसी मामले में बीते बुधवार को लंका थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
दो सदस्यीय एसआइटी कमेटी कर रही है जांच
पूरे मामले की जांच दो सदस्यीय एसआइटी कर रही है, जिसमें पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड डा. आरके विश्वकर्मा और एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन नीरा रावत शामिल हैं। इसी मामले में डीएसपी बघेल को निलंबित भी किया गया था। बाद में पीडि़ता व मामले के गवाह सत्यम राय ने सर्वोच्च न्यायालय के सामने आत्मदाह कर लिया था। प्रकरण में पूर्व आइपीएस अमिताभ ठाकुर को भी लखनऊ में गिरफ्तार किया गया था। वहीं गत गुरुवार की दोपहर में बाराबंकी में गिरफ्तार पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरेश सिंह बघेल को वाराणसी लाकर पुलिस ने सीजेएम की अदालत में पेश किया था।