Ghazipur: वेतन भुगतान को अधीक्षक अभियंता का घेराव, रखी बात
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बकाया वेतन की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर विद्युतकर्मचारियों संग विद्युत मजदूर पंचायत के जिला संरक्षक शिव दर्शन सिंह ने अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह का घेराव किया। संविदाकर्मियों की चली आ रही वेतन बकाये को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
आरोप लगाया गया कि कुछ संविदाकर्मियों का पिछले आठ माह से वेतन फर्म भारत इंटर प्राइजेज विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर गबन कर लिया गया है। इसकी जांच पारदर्शिता से की जाय, ताकि जो भी डिवीजन के एक्सईएन, एकाउंटेंट इन गरीब संविदा कर्मियों का वेतन गबन के दोषी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया जाय। मीटर रीडरों का पंद्रह हजार का एनसॉफ्ट कंपनी कीओर से डीडी अनुबंध के मुताबिक वापस किया जाय।
मंगलवार को अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह से मिलकर कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं बताईं। उनको भारत इंटर प्राइजेज व चारों डिवीजन के एक्सईएन व एकाउंटेंट से संविदा कर्मियों की पिछले कई माह का वेतन मिलकर गबन करने, कंपनी द्वारा मनमानी तरीके से चालीस हजार घूस लेकर संविदा कर्मियों को रखने व हमारे पूर्व से रखे गए विभाग में संविदा कर्मियों को कंपनी द्वारा मनमाने ढंग से हटाने व मीटर रीडरों की एनसॉफ्ट कंपनी द्वारा पंद्रह हजार रुपये की डीडी अनुबंध द्वारा वापस करने को लेकर बात हुई।
इसमें संविदा कर्मियों के बकाये वेतन का विभागीय अधिकारियों व कंपनी द्वारा गबन करने को लेकर एक विशेष जांच समिति बनाकर उच्चास्तरीय जांच कराकर दोषी अभियंताओं को तत्काल निलंबित कर दोषी कंपनी का फर्म निरस्त कराकर एफआईआर दर्ज करें, ताकि इन संविदा कर्मियों को सही तरीके से न्याय मिल सके। सुरेश सिंह, विनय तिवारी, कपिल गुप्ता, अनीश अहमद, गुप्तेश्वर राम, अजय विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह, अजय विश्वकर्मा, जेपी बाबू, चंद्रहास, संतोष कश्यप, अरविंद राम, मदन यादव, मुकेश सिंह, अनुराग सिंह, कैलाश सिंह, वेदांत त्रिपाठी, गोविंद कुशवाहा, महेंद्र राम आदि मौजूद रहे।