Today Breaking News

14 नवम्बर से फिर गूंजेगी शहनाइयां, जाने शादी के लिए इस साल कब तक रहेगा शुभ मुहूर्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. वर्ष 2021 में एक बार फिर से शहनाईयों के बजने का समय आ गया। नवम्बर से शुभ मुहूर्त में बैंड-बाजा बजेगा और शादियां होगी। देवउठनी एकादशी के अबूझ विवाह मुहूर्त 14 नवम्बर से शादियां शुरू हो जाएगी। शादियों के लिए तैयारियां शुरू हो गई। कोरोना गाइड लाइन में छूट मिलने के बाद से मैरिज लॉन और होटल बुक हो गए हैं। 

कोरोना की दूसरी लहर के बीच काफी लोग विवाह बंधन में बंध गए। तमाम लोगों ने पाबंदियों के बीच शादी करने से इंकार करते हुए आगे के लिए टाल दिया। अब कोरोना का खौफ कम हो गया। टीकाकरण की तेज स्पीड के चलते अब पहले जैसा माहौल नहीं रह गया। ऐसे में नवम्बर और दिसम्बर महीने में शुभ लगन होगी। 14 नवम्बर से शादियों का सिलसिला शुरू होने वाला है। 13 नवम्बर तक शादियां होगी। इस बीच 17 शुभ मुहूर्त हैं।

मैरिज लॉन से लेकर पंडित जी तक हुए बुक

शादियों में धूम-धड़ाका नवम्बर महीने में शुरू हो जाएगा। ऐसे में मैरिज लॉन, होटल, बैंड बाजे, कैटर्स, टैंट आदि को बुक कर लिया। पंडित जी को भी एडवांस में बुकिंग कर ली गई। लॉन संचालकों की मानें तो कोविड के कारण जिन लोगों ने विवाह टाल दिया था। उनकी शादियां हो रही हैं। 

करीब 2500 लोग परिणय सूत्र में बंधेंगे

श्री रुद्र बाला जी धाम के पुजारी पंडित कान्हा कृष्ण शुक्ला ने बताया कि नवम्बर और दिसम्बर में शुभ मुहूर्त में करीब 25 सौ वर-वधू परिणय सूत्र में बंधेेंगे। हमारे पास ही अकेले 35 बुकिंग हैं। यह संख्या बढ़ भी सकती हैं। शुक्ला की मानें तो 14 नवम्बर को देवत्थान एकादशी है। इसी दिन से अबूझ मुहर्त रहेगा। 13 दिसम्बर तक शादियां होगी। 

'