लापरवाही बरतने वाले एसओ के खिलाफ कार्रवाई का डंडा चलना तय : एसपी गाजीपुर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नवागत पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने रविवार देर शाम कार्यभार भ्रहण कर लिया। सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन सभाकक्ष में मीटिंग की। इस मौके पर थानाध्यक्षों सख्त निर्देश दिया उनके क्षेत्र में अपराधिक वारदातें न हो पाए। जो भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करता है, उसे सलाखों के पीछे भेजने का कार्य करें। चेतावनी दिया कि कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने में लापरवाही बरतने वाले एसओ के खिलाफ कार्रवाई का डंडा चलना तय है।
![]() |
नवागत पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह |
पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने रविवार देर शाम गाजीपुर पहुंचकर चार्ज संभाला। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष अपने-अपने थाने के कार्यालय में बैठकर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों से जुड़े शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए त्वरित व गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराए। थाना में आने वाले पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए ताकि उनके बीच पुलिस की अच्छी छवि बन सके।
कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों, जिनसे कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा हो सकता है, ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। बीट सिस्टम को मजबूत करने तथा क्षेत्र के अपराधियों, पेशेवर लुटेरों, चोरों की सूची बनाकर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करें। संगठित अपराधों को करने वाले अपराधियों तथा गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के साथ ही पूर्व में लंबित विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें। एसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए। उनके खिलाफ कानूनी डंडा चलाते सलाखों के पीछे भेजे।