आजमगढ़ में हिंदू महिला का धर्मांतरण कराकर सलमान भगा ले गया, पति नाप रहा पुलिस की चौखट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले में धर्मांतरण कराकर मुस्लिम युवक सलमान द्वारा हिंदू महिला को भगा ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहीं विवाहिता का धर्मांतरण कराने के बाद पति पुलिस की चौखट नाप रहा है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी का धर्मांतरण कराकर उसे हिंदू से मुस्लिम बना दिया गया है।
पूरा मामला आजमगढ़ के अहरौला का है, जहां थाना क्षेत्र के करवरिया गहजी गांव निवासी एक व्यक्ति के द्वारा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल सहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, आइजी जोन वाराणसी, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, जिला अधिकारी आजमगढ़ को ऑनलाइन शिकायत भेजी गई है। पीड़ित का आरोप है कि लगभग दो माह पहले पत्नी को घर से सलमान पुत्र नूर मोहम्मद ग्राम धन्नीपुर थाना फूलपुर के द्वारा बहला- फुसलाकर घर से भगा ले गया।
पीड़ित का आरोप है कि जाने के कुछ दिन पहले अपनी जमीन बेची थी जिसका चार लाख रुपये पत्नी के खाते में ही भेजा गया था। कुछ पैसा पहले से खाते में था, अब पैसे और जेवर के साथ पत्नी सलमान के साथ फरार हो गई है। थाने पर कई बार दौड़ -धूप लगाने पर मुकदमा नहीं दर्ज किया गया और डांट कर भगा दिया गया। पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन अभी तक आरोपी सलमान को न तो गिरफ्तार किया गया न तो पुलिस उस तक पहुंच पाई।
पीड़ित के अनुसार पुलिस हमारी पत्नी का पता नहीं लगा सकी। पता करते करते हम किसी तरह पत्नी को राजस्थान जाकर घर ले आये। लगभग 5 दिन पहले पुलिस को पत्नी के घर आने का पता चला तो थाने के दो पुलिसकर्मी पहुंचकर पत्नी को घर से थाने ले आए और थाने पर चार दिन रखा। बाद में जब हम थाने पर पूछने गए तो डांट कर भगा दिया गया। वहीं दबाब देकर बयान दिलाकर हमें ही फंसाने की बात कही जा रही है।
पीड़ित के अनुसार ऐसा होने पर हमने इसकी शिकायत स्थानीय भाजपा नेताओं से की जिसके बाद भाजपा के ब्लॉक स्तरीय कई पदाधिकारी जिसमें सूबेदार गिरी, राहुल गिरी, नरेंद्र सिंह, महिला मोर्चा की रेखा गोस्वामी, विरजानंद तिवारी,ओमप्रकाश कई पदाधिकारी इस बाबत थाने पर पहुंचे। वहीं इस मामले में जानकारी भी लेनी चाही। भाजपा के उक्त नेताओं का कहना है थानाध्यक्ष द्वारा कोई सही जवाब नहीं मिला जिससे आक्रोशित भाजपाइयों ने अपने उच्च पदाधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया है और कार्रवाई की मांग की है।