Today Breaking News

सादात नगर में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से सड़कें जलमग्न - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात नगर में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बरसात बंद होने के दो दिन बाद भी सड़कों पर जल जमाव बना रहा। सबसे ज्यादा मुश्किल थाना गेट के सामने सड़क पर पानी भरे होने से हुई। 

कमोबेश दक्षिणी केबिन, डाकघर, रेलवे स्टेशन से उत्तरी केबिन तक और रघुवंश चौराहा के निकट क्षतिग्रस्त सड़कों पर जबरदस्त जलजमाव के कारण जनता को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। नागरिकों ने इस विकट समस्या की तरफ नगर व जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या का स्थायी तौर पर निदान कराने की मांग की है।

पिछले दिनों हुई अनवरत बारिश से चौतरफा जल ही जल हो गया था। क्षेत्र की ज्यादातर सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गयी हैं, जिससे बरसात के दिनों में प्रायः सड़क पर जलजमाव का साम्राज्य कायम रहता है। ऐसे में लगातार बारिश से हर तरफ सड़क पर जल ही जल हो गया था, जिससे आवागमन बाधित रहा। नगर के घरों से निकलने वाले और बारिश के पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से स्थिति और भी विकट हो जाती है। 

यही कारण रहा कि चौतरफा सड़कों पर जलभराव बरकरार है जो दो दिन से धूप निकलने के बाद भी सूख नहीं सका। हालांकि नगर प्रशासन द्वारा सफाईकर्मियों को लगवाकर थाना के पास सड़क पर लगे पानी को गड्ढे में निकलने का इंतजाम कराया गया, जिससे दोपहर बाद कुछ हद तक हालात पर काबू पाया गया। नागरिकों ने समस्या के स्थायी निदान की मांग की है।


'