Today Breaking News

दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट की चेकिंग में 60 लोगों से वसूले गये 39670 रुपये जुर्माना - Dildarnagar News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर रेल मजिस्ट्रेट ने चेकिंग अभियान चलाया। जहां बिना टिकट के यात्रा करने वालों में हड़कंप मचा रहा। इस अभियान में अप व डाउन के विभिन्न पैसेंजर, मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में चकिंग की गयी। 

वहीं महिला कोच में बैठने वाले पुरुषों, दिव्यांग कोच में बैठने वाले लोगों, बोगी के पायदान यात्रा करने वाले, बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों सहित स्टेशन परिसर में गंदगी फैलानों सहित कुल 60 लोगों को रेल अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। 

इन गिफ्तार लोगों को रेल मजिस्ट्रेट के सम्मुख पेश करने के साथ ही उनसे 39670 रुपये बतौर जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें रिहा किया गया। इस अभियान में चेकिंग टीम के साथ स्थानीय आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी बालगंगाधर, जीआरपी के जवान भी शामिल रहे।


'