Today Breaking News

मरदह स्कूल में छात्रा के साथ रेप करने वाला दुष्कर्मी ड्राइवर गिरफ्तार, 1 तमंचा 2 कारतूस भी बरामद - Mardah Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह (Mardah) थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर (Ghazipur) एवं पुलिस सीओ कासिमाबाद के निर्देश पर नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी मुन्ना उर्फ डब्लू राम पुत्र चन्द्रिका राम निवासी बरेनंदा थाना मरदह को पुलिस टीम ने बरेनंदा गांव के मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उसके पास से 12 बोर का एक तमंचा दो कारतूस बरामद कर लिया। 

दुष्कर्मी ड्राइवर मुन्ना उर्फ डब्लू राम
दुष्कर्मी ड्राइवर मुन्ना उर्फ डब्लू राम 

गिरफ्तार आरोपी को सम्बंधित धारा के तहत जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ,एस आई सुरेश मौर्य, एस आई भूपेंद्र कुमार निषाद सहित पुलिसकर्मी शामिल रहे । पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने घटना स्‍थल का मुआवना किया और आवश्‍यद निर्देश दिये।

बता दे की मरदह (Mardah) क्षेत्र के एक स्कूल में बीईओ के ड्राइवर ने 7वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर बीईओ मरदह के चालक के खिलाफ पाक्सो एक्ट में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।

'