गृहमंत्री अमित शाह से मिले रामबाबू शाण्डिल्य, प्रदेश के को-आपरेटिव क्षेत्र को लेकर हुई चर्चा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. केंद्रीय सहकारिता मंत्री और गृहमंत्री अमित शाह से पिछले दिनों पूर्वांचल को-आपरेटिव बैंक गाजीपुर के संस्थापक चेयरमैन और नेशनल फडरेशन को-आपरेटिव के वरिष्ठ निदेशक रामबाबू शाण्डिल्य ने मुलाकात की।
राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों नेशनल फडरेशन को-आपरेटिव एंड सोसाईटी के बैठक में केंद्रीय सहकारिता में भाग लिया। बैठक के दौरान रामबाबू शाण्डिल्य ने को-आपरेटिव को और विस्तृत और व्यापक बनाने के लिए कई सुझाव रखे।
रामबाबू शाण्डिल्य के सुझाव से केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह बहुत प्रभावित हुए। उन्होने कहा कि पूरे देश में सहकारिता क्षेत्र को गति देना है। को-आपरेटिव संविधान में बदलाव करके को-आपरेटिव को और विस्तृत बनाया जायेगा। रामबाबू शाण्डिल्य ने यूपी के पूर्वांचल के सहकारिता पर भी विचार-विमर्श किया।