Today Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी किया अलर्ट, इज्जतनगर मंडल में कई ट्रेनें हुई कैंसिल, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. Indian Railway Alert : यूपी, उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने अलर्ट जारी किया है।जिसके चलते इज्जतनगर मंडल की कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को शार्टटर्मिनेट किया गया है। यात्रियों काे परेशानी न हो इसकी सूचना के लिए इज्जतनगर मंडल के मुख्य स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबरों को भी जारी किया है।

इन ट्रेनों को किया निरस्त

  • 02091 नैनी जन शताब्दी देहरादून से काठगोदाम
  • 02092 दून जन शताब्दी कोठगोदाम से देहरादून
  • 05036 उत्तरांचल संपर्क क्रांति काठगोदाम से पुरानी दिल्ली
  • 05336 कासगंज काशीपुर स्पेशल रामनगर से पुरानी दिल्ली
  • 05363 काठगोदाम एक्सप्रेस स्पेशल मुरादाबाद से काठगोदाम
  • 05331 मुरादाबाद एक्सप्रेस स्पेशल काठगोदाम से मुरादाबाद
  • 05351 काशीपुर स्पेशल एक्सप्रेस अप बरेली सिटी से काशीपुर
  • 05352 काशीपुर स्पेशल एक्सप्रेस काशीपुर जंक्शन से बरेली सिटी

हेल्पलाइन नंबर

  • काठगोदाम.9368702980
  • हल्द्वानी...9368702979
  • रुद्रपुर...9368702984
  • लाल कुआं..9368702978

'