नई दिल्ली से पटना, बक्सर वाया प्रयागराज जंक्शन से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. दीपावली का त्योहार निकट है, ऐसे में ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ेगी। अपने घरों से दूर परदेश में नौकरी या व्यवसाय करने वाले अपने परिवार के साथ पर्व मनाने की तैयारी में हैं। ऐसे में वे अपने घरों को आने के लिए ट्रेनों का ही अधिकतर सहारा लेते हैं। ट्रेनों में आरक्षण को मारीमारा है। ट्रेनों में संभावित भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भी तैयारी कर ली है। यात्रियों की सुविधा के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनों के चलाने का निर्णय लिया गया है।
प्रयागराज जंक्शन से होकर जाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन
नियमित चलने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है। 01664/01663 नई दिल्ली-पटना रूट पर सप्ताह में तीन दिन 23 अक्टूबर से 20 नवंबर तक पूजा स्पेशल चलेगी।
यह ट्रेन शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को नई दिल्ली से रात 11.15 बजे चलेगी और कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर होते हुए अगले दिन शाम 05.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी दिशा में हर रविवार, बुधवार और शुक्रवार को पटना से रात्रि 10.30 बजे चलकर अगले दिन शाम 03.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।