गोरखपुर से दिल्ली के बीच चलेगी 24 पूजा स्पेशल ट्रेन, 16 और ट्रेनों को भी हरी झंडी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. दीपावली और छठ पर्व में दिल्ली, मुंबई व चंडीगढ़ से गोरखपुर आने वाले प्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से दिल्ली के लिए एक जोड़ी पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दे दी है। 05195/05196 नंबर की ट्रेन 31 अक्टूबर से पांच दिसंबर तक प्रत्येक सप्ताह चलेगी। इसके अलावा 15 अक्टूबर से 01655 नंबर की गोरखपुर से चंडीगढ़ के लिए भी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।
फिलहाल, यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर सहित पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से 16 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार आवश्यकतानुसार और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं। ट्रेनों में कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य है।
गोरखपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन
05195 गोरखपुर- दिल्ली साप्ताहिक पूजा स्पेशल 31 अक्टूबर से 05 दिसम्बर, 2021 तक प्रत्येक रविवार को रात 09.35 बजे से रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, बरेली, मुरादाबाद के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 12.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
05196 दिल्ली-गोरखपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल 01 नवंबर से 06 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को अपराह्न 03.05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर और बस्ती के रास्ते दूसरे दिन सुबह 04.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
त्योहारों में चलने वाली अन्य स्पेशल ट्रेनें
- 08187 हटिया- गोरखपुर
- 08188 गोरखपुर-हटिया
- 01676 आनंदविहार-मुजफ्फरपुर
- 01675 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार
- 01670 नई दिल्ली- दरभंगा
- 01669 दरभंगा- नई दिल्ली
- 01656 चंडीगढ़- गोरखपुर
- 01655 गोरखपुर- चंडीगढ़
- 01660 नई दिल्ली-बरौनी
- 016 59 बरौनी- नई दिल्ली
- 01662 आनंदविहार-सहरसा
- 01661 सहरसा-आनंदविहार
- 05315 छपरा- दिल्ली
- 05316 दिल्ली- छपरा
दिल्ली से आने वाली रुटीन स्पेशल ट्रेनों में नो रूम
दिल्ली, मुंबई और पुणे आदि शहरों से गोरखपुर आने वाली रुटीन स्पेशल ट्रेनें पहले से ही फुल हो गई हैं। दीपावली और छठ पर्व में ट्रेनों का कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। 02554 वैशाली एक्सप्रेस में एक नवंबर को स्लीपर श्रेणी में 242, एसी थर्ड में 80 तथा जनरल में 98 वेटिंग है। छह, सात और आठ नवंबर को तो एसी थर्ड में 150 से ऊपर वेटिंग चल रहा है। स्लीपर और जनरल श्रेणियों में तो नो रूम (टिकटों की बुकिंग बंद) स्थिति बन गई है।
वैशाली ही नहीं गोरखधाम सहित मुंबई व अन्य शहरों से आने वाली ट्रेनों की स्थिति भी यही है। अब तो स्पेशल ट्रेनों में भी कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। ट्रेनों की घोषणा होते ही सभी कंफर्म टिकट बुक हो जा रहे हैं। प्रवासियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हालांकि, नई पूजा स्पेशल ट्रेनें कुछ हद तक लोगों की राह आसान बनाएंगी।