Today Breaking News

गोरखपुर, दरभंगा रूट से हैदराबाद, दिल्ली जाएगी पूजा स्पेशल एक्सप्रेस, देखे लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. दीपावली और छठ में पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने स्पेशल के रूप में पहले से चल रही गोरखपुर से हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को एक और फेरा में चलाने की हरी झंडी दे दी है। इसके अलावा गोरखपुर के रास्ते दस जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों को भी चलाने की घोषणा कर दी है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 02575 हैदराबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट पांच नवंबर को तथा 02576 गोरखपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट सात नवंबर को चलाई जाएगी। यह ट्रेन पूर्व निर्धारित समय, मार्ग और ठहराव के आधार पर चलाई जाएगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के आठ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के एक व वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच लगाए जाएंगे। कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।

गोरखपुर के रास्ते चलने वाली ट्रेनें

05577 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 13 एवं 16 नवंबर को तथा 05578 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 15 एवं 18 नवंबर को चलेगी।

05281 दरभंगा-अमृतसर पूजा स्पेशल 12 एवं 19 नवंबर को तथा 05282 अमृतसर-दरभंगा पूजा स्पेशल 14 एवं 21 नवंबर को चलेगी।

01690 नई दिल्ली-सहरसा पूजा स्पेशल 29 अक्टूबर को तथा 01689 सहरसा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 30 अक्टूबर को चलाई जाएगी।

01696 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल 30 अक्टूबर को तथा 01695 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा 31 अक्टूबर को चलेगी।

09642 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा पूजा स्पेशल 30 अक्टूबर को तथा 09641 दरभंगा-आनन्द विहार पूजा स्पेशल 31 अक्टूबर को चलेगी।

दो से 11 नवंबर तक चलेंगी रोडवेज की 200 अतिरिक्त बसें

दीपावली और छठ पर्व में पूर्वांचल के लोगों को राहत भरी खबर है। परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा के लिए वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर और दिल्ली सहित तमकुही, पडरौना, देवरिया, रुद्रपुर, महराजगंज, सोनौली और ठूठीबारी आदि लोकल रूटों पर रुटीन के अलावा 200 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। यह सभी बसें दो से 11 नवंबर तक चलाई जाएंगी। बसों के निर्बाध संचालन को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

'