प्राथमिक विद्यालय में अपना स्कूल चलाते मिले प्रधानाध्यापक, BSA ने किया निलंबित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने मंगलवार को पिंडरा ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित रहे। वहीं बीएसए के निरीक्षण में ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चमरू का मामला सामने आया जहां अभिभावकों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अपना विद्यालय संचालित करने की शिकायत की। जांच में मामला सही पाया गया। इसके बाद प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया।
निरीक्षण के दौरान बीएसए प्राथमिक विद्यालय मुर्दी पहुंचे जहां इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनुपस्थित रहे। कंपोजिट विद्यालय परसादपुर में दो सहायक अध्यापक व एक अनुदेशक गैर हाजिर थे। जिसके बाद अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गरथमा में दो सहायक अध्यापक मंगलवार के साथ ही सोमवार को भी विद्यालय नहीं आए थे। विद्यालय उपस्थिति पंजिका में इसे दर्ज नहीं किया गया।
इसको देखते हुए विद्यालय से अनुपस्थित दोनों शिक्षकों का अक्तूबर माह का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय चमरू का निरीक्षण के दौरान विद्यालय का कोई स्टॉफ मौजूद नहीं था। इस दौरान विद्यालय के अभिभावकों द्वारा शिकायत की गई कि प्रधानाध्यापक देवी दयाल सिंह निजी विद्यालय संचालित करते है। जिसके बाद प्रधानाध्यापक को निलंबित कर अनुपस्थित स्टॉफ का वेतन रोक दिया।